इंदौर। एरोड्रम थाना इलाके में रहने वाली महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ पड़ोसियों ने जमकर मारपीट की। महिला का आरोप है कि उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है परंतु महिला नेत्री पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।
पुलिस के अनुसार भोलेनाथ कॉलोनी में रहने वाली किरण कुशवाह से मारपीट के मामले में एमपीएफसी के कर्मचारी अशोक जोरे, उसकी पत्नी अंजली और बेटा अर्पण के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। किरण का आरोप है कि उसने कई दिनों से आवेदन दे रखा था कि गुंडे बहुत परेशान कर रहे हैं, लेकिन पुलिस वाले नहीं सुनते थे।
शनिवार शाम को जब उसने अपनी गाड़ी घर के बाहर खड़ी की तो सामने रहने वाला अशोक जोरे उसकी गाड़ी हटाने लगा। किरण बाहर निकली तो पूरे परिवार ने उसे जमकर पीटा और गला दबाया। अशोक ने महिला के कपड़े भी फाड़ दिए और उसकी बोलती बंद हो गई। किरण का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है।