होशंगाबाद। यहां एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी व बेटी की हत्या कर दी और फिर खुद भी सुसाइड कर लिया। पुलिस को तीनों लाशें उन्हीं के घर में से बरामद हुईं हैं परंतु अभी कहानी स्पष्ट नहीं हो पाई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ऐसा हुआ होगा।
जानकारी के मुताबिक, शहर के चंदन नगर फेज-2 में संजय फसाटे दो मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर रहता था। उसके साथ उसकी पत्नी प्रीति और बेटी सिम्मी रहते थे, जबकि बेटा रहानपुर में रहकर 11वीं की पढ़ाई कर रहा है।
बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे संजय अपने घर के बाहर टहल रहा था, इस बीच पड़ोसन ने उससे सिम्मी के स्कूल जाने के बारे में पूछा, जिस पर संजय ने अपनी बेटी की तबियत खराब होने की बात कही। थोड़ी ही देर बाद संजय घर के अंदर चला गया और फिर बाहर नहीं निकला। घर के ग्राउंड फ्लोर पर संजय के पिता रहते हैं। वो जब संजय के घर पहुंचे तो कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। सारी खिड़कियां भी अंदर से बंद थी, जिस वजह से उन्हें शक हुआ और उन्होंने पड़ोसी को बुलाया साथ ही पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने बरामदे में सीढ़ी लगाकर संजय के घर में प्रवेश किया और दरवाजा तोड़ा, जहां उन्हें अंदर संजय फंदे से झूलता हुआ मिला, जबकि उसकी पत्नी और बेटी की खून से सनी लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी।
लोहे की रॉड से मर्डर
पुलिस के मुताबिक, संजय ने पहले लोहे की रॉड से हमला कर अपनी पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या की, उसके बाद वो बाहर टहलने चला गया। थोड़ी देर घूमने के बाद वो घर लौटा और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस वारदात के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है। हालांकि, बताया जा रहा है कि संजय को प्रॉपर्टी के बिजनेस में भारी घाटा हुआ था, जिससे वो तनाव में चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।