राजेश शुक्ला/अनूपपुर। मध्यप्रदेश अध्यापक संयुक्त मोर्चा जिला ईकाई द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। विदित हो कि मध्य प्रदेश के तमाम जिलों में अध्यापक संवर्ग 16 जून से लगातार धरना प्रदर्शन एवं प्रवेश प्रवेश उत्सव का बहिष्कार कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
इसी कड़ी में जिले में धरना स्थल पर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से बडी संख्या में आए सैकड़ों महिला एवं पुरुष अध्यापकों द्वारा मध्यप्रदेश को सदबुद्धि देने के लिए यज्ञ का आयोजन किया बैठक में प्रमुख रूप से श्याम नारायण पाठक श्रीनिवास तिवारी जे.जे.तिवारी हफीजुउद्दीन सिद्दीकी संदीप मिश्रा शीलवन्त तिवारी भूपेंद्र मिश्रा दीपक जायसवाल धर्मराज शुक्ला विश्वास राज शुक्ला रमेश सोनकर नीरज सोनी लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी राम कुमार राठौर बुद्धि सेन त्रिपाठी राजेश शुक्ला श्रीमती सरोज शुक्ला श्रीमती माधुरी राठौर संजय मिश्रा राजेश नापित मीना सिह शिवकुमार परस्ते नीरज सोनी महेंद्र पाठक इंद्रपाल अहिरवार मनोज कुमार चंद्रवंशी सुरेंद्र पांडे जमील अहमद सरोज सिंह संजय शुक्ला राजेश जैन अयोध्या प्रसाद साहू रामपाल सिंह मनोज यादव जयपाल बी के मिश्रा बीएल यादव जे पी पालके संपत मिश्रा सुभाष वर्मा प्रकाश अवस्थी ओमप्रकाश पांडे अजय कुमार मिश्रा श्रीमती बसंती बी पी मिश्रा विद्या सुर्वे एवं सैकड़ों अध्यापक उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह जी की बिशेष उपस्थिति रहा। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आंदोलन को उग्र किया जाएगा। यज्ञ में आहुति देते समय ईश्वर से प्रार्थना की गई कि ईश्वर मध्यप्रदेश सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करें ताकि मध्यप्रदेश सरकार अध्यापकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें प्रदेश का भविष्य संवारने वाले अध्यापक का भविष्य सुरक्षित नहीं है वह किस प्रकार प्रदेश के नौनिहालों का भविष्य सुरक्षित कर सकेंगे। पुष्पराजगढ़,करपा ब्लॉक से बस भर कर अध्यापक आए, बड़ी संख्या में अध्यापक बिजुरी राजनगर कोतमा लतार जैतहरी आमगांव संजय नगर मेडियारास देव्हारा पिपरिया कासा खाड़ा बरवसपुर एवं अन्य जगहों से अध्यापक उपस्थित हुए ।