इंदौर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का गढ़ कहे जाने वाले इंदौर शहर में पुलिसकर्मियों ने शाखा में जा रहे 2 बाल स्वयंसेवकों को रास्ते में रोककर पीट दिया। शनिवार को इस मामले ने तूल पकड़ लिया। संघ के कई स्वयंसेवक हीरानगर पुलिस थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
कार्यकर्ताओं का आरोप था कि शाखा में शामिल होने वाले बच्चे मुकुल व आकाश को थाने पर पदस्थ दो पुलिसकर्मियों ने रोककर पीटा। उन्हें सस्पेंड किया जाए। वहीं पुलिस का कहना था उन्हें रोककर सिर्फ पूछताछ की थी। स्वयं सेवकों ने जब आक्राशे दिखाया तो अफसरों ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर हंगामा शांत हो सका।