भोपाल। बैरसिया तहसील स्थित एक देवस्थान पर अपने बीमार पति को दर्शन कराने आई विदिशा जिले की दलित महिला का अपहरण कर जंगल में 4 लोगों ने गैंगरेप किया। इसी बीच वारदात के पास से एक ग्रामीण गुजरा और उसने घटना को देख लिया। यह देख बदमाश भाग खड़े हुए अन्यथा, अनहोनी भी हो सकती थी।
पुलिस के अनुसार विदिशा जिले की नटेरन तहसील के ग्राम कागपुर की एक दंपती बैरसिया के पास खैराखड़ी में देवस्थल पर आए थे। वे पूजा करने के बाद पैदल ही अपने गांव वापस जा रहे थे तभी रास्ते में दो बाइक पर सवार चार लोगों जीतेंद्र यादव, दशरथ यादव, चैनसिंह कुशवाहा और खेमा कुशवाहा उसके पास रुके। पति को दमे की बीमारी होने से वह धीमे-धीमे पीछे आ रहा था।
बाइक सवारों ने उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी पर बैठाया और लहारपुर वाय नदी के पास जंगल में ले गए। वहां चारों ने उसके साथ दुष्कृत्य किया। इस बीच जंगल से बाबूलाल यादव नामक ग्रामीण गुजरा जिसने चारों युवकों को पहचान लिया। उसे देखकर आरोपी भाग गए।
घटना की दंपति ने बैरसिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें पुलिस ने अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम तथा छेड़छाड़, दुष्कृत्य, मारपीट का मामला कायम किया है। रात में ही जीतेंद्र और दशरथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन दो अन्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।