![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi-8pKhnO-c2ofRJDBQ-QPTE82RBz90WGUmQwetFXW0QmhjwFabuC4p3vFrtXSNz40w0a4V6JWvxolj9GyrPR2WpLf6GxtGqNo7NP_e5r2yAVis-ZVC73UYojWA-huJFzvieTyETRVBZu8/s1600/55.png)
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फरीदाबाद निवासी एक पीड़िता का आरोप है कि सुनीता उसे अपने घर ले गई, जहां मोहन तिवारी पहले से बैठा हुआ था। सुनीता उसे घर में बैठाकर किसी काम से घर से बाहर चली गई और बाहर से कुंडी लगा दी और मोहन तिवारी ने जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया।
करीब एक घंटे बाद जब सुनीता घर वापिस आई तो उसने सारी बात उसे बताई। सुनीता ने पीड़िता से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है और अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसके परिजनों को मार देगा। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है. लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।