शॉपिंग मॉल में कलेक्टर को हार्टअटैक, मौत

नोएडा। उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर के डीएम/कलेक्टर अक्षत गुप्ता की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है। 2006 बैच के आइएएस अधिकारी अक्षत गुप्ता के निधन पर मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने गहरा शोक प्रकट करते हुए इसे राज्य के लिए बड़ी क्षति बताया है।

पिछले हफ्ते ही अक्षत का स्थानांतरण कर दिया गया था लेकिन अभी तक उन्हें चार्ज नहीं सौंपा गया था। वह निजी कार्य से नोएडा गए थे। रविवार को नोएडा के ही एक मॅाल में घूमते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मूल रूप से मेरठ के निवासी अक्षत गुप्ता की तैनाती जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर के पद पर नवंबर 2015 में हुई थी।

अक्षत साल 2006 बैच के आईएएस अधिकारी थे। अक्षत की पत्नी रिद्धिम अग्रवाल भी 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह इन दिनों 31 वीं बटालियन पीएसी में सेनानायक पद पर तैनात हैं। ऊधमसिंह नगर से पहले अक्षत उत्तरकाशी, अल्मोड़ा व नैनीताल का पदभार भी संभाल चुके थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });