![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiDJNcqy-oJygbXhyxEs6RCTEDj1mL73alSJjlPuZ62ndZw7-6Ue9OssOo29FTjdNCTjQTIGd6gG4hKmQW16QhtV9A4GVjnOJm84QppjpmzgvSh4smJfNz4gsgAbNyXHFL2W5GPh4NalhY/s1600/55.png)
पिछले हफ्ते ही अक्षत का स्थानांतरण कर दिया गया था लेकिन अभी तक उन्हें चार्ज नहीं सौंपा गया था। वह निजी कार्य से नोएडा गए थे। रविवार को नोएडा के ही एक मॅाल में घूमते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मूल रूप से मेरठ के निवासी अक्षत गुप्ता की तैनाती जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर के पद पर नवंबर 2015 में हुई थी।
अक्षत साल 2006 बैच के आईएएस अधिकारी थे। अक्षत की पत्नी रिद्धिम अग्रवाल भी 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह इन दिनों 31 वीं बटालियन पीएसी में सेनानायक पद पर तैनात हैं। ऊधमसिंह नगर से पहले अक्षत उत्तरकाशी, अल्मोड़ा व नैनीताल का पदभार भी संभाल चुके थे।