भोपाल। वन स्टॉप सेंटर योजना में राज्य-स्तर पर मॉनीटरिंग एवं पर्यवेक्षण के लिये गठित समिति में संशोधन किया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में वन स्टॉप सेंटर (सखी), ऊषा किरण, केन्द्र योजना, महिला हेल्पलाइन, महिला वसतिगृह, उज्जवला योजना एवं स्वाधार गृह आदि योजनाओं एवं महिलाओं से संबंधित कानूनों की समीक्षा एवं पर्यवेक्षण के लिये संयुक्त रूप से समिति का गठन किया है।
समिति में प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास अध्यक्ष, प्रमुख सचिव, सचिव आदिम-जाति कल्याण, गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राज्य विधि सेवा प्राधिकरण, दूरसंचार विभाग के प्रतिनिधि, मुख्य वास्तुविद लोक निर्माण विभाग, श्रीमती कुमुद सिंह सचिव सरोकार महिला बाल विकास एवं जन-कल्यण समिति सदस्य और आयुक्त महिला सशक्तिकरण सदस्य सचिव होंगे।