जबलपुर। यूं तो मप्र में सरपंच पति एक गैरकानूनी पद है, परंतु आज यह गैरकानूनी पद घूसखोरी के विरुद्ध काम आ गया। एक सरपंच पति ने लोकायुक्त के हाथों घूसखोर सब इंजीनियर को गिरफ्तार करवा दिया। इंजीनियर निर्मल नीर योजना के तहत बने कुएं के सत्यापन के लिए रिश्वत मांग रहा था।
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, सिवनी जिले की सागर ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के पति सतेंद्र राजपूत की शिकायत के आधार पर जनपद सिवनी में पदस्थ सब इंजीनियर संतराम को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि सागर पंचायत के तहत आने वाले पोतलपानी में निर्मल नीर योजना के अंतर्गत एक कुएं का निर्माण कार्य कराया गया था। सागर ग्राम पंचायत के लिए बिलों का सत्यापन सब इंजीनियर संतराम को करना था। इसके एवज में सब इंजीनियर रिश्वत देने के लिए दबाव बना रहा था।
सब इंजीनियर ने इसके एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। उसे पहली किश्त में रिश्वत के 5 हजार रुपए दिए जा चुके थे। मंगलवार को सब इंजीनियर को जिला चिकित्सालय के गेट के सामने 10 हजार रुपए की रिश्वत की दूसरी किस्त दी गई, उसी दौरान लोकायुक्त पुलिस ने उसे धरदबोचा। सब इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।