शराब नहीं गांजे का नशा कर रहे हैं भोपाल के कॉलेज स्टूडेंट

1 minute read
भोपाल। भोपाल के कॉलेज स्टूडेंट्स की रगों में अब गांजे का नशा उतारा जा रहा है। स्टूडेंट्स भी महंगी और बदबूदार शराब के बजाए सस्ता गांजा पसंद कर रहे हैं। हालात यह हैं कि लगभग हर बड़े कॉलेज के आसपास चाय या गन्ने के रस की दुकान पर 50 से 100 रुपए में गांजा का एक डोज उपलब्ध है। 

एएसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिली थी कि तीन लोग गोविंदपुरा से सुभाष फाटक की ओर एक बैग में गांजा लेकर जा रहे हैं। तुरंत कार्रवाई तीनों को पकड़ लिया गया। आरोपियों में झुग्गी न. 7 लेबर कॉलोनी इन्द्रपुरी निवासी 26 वर्षीय मंसूर खान पिता अब्दुल जलील, बाग दिलकुशा निवासी 32 वर्षीय बबलू उर्फ राजा पिता धन्नलाल यादव और सतनामी नगर, पिपलानी निवासी 32 वर्षीय संजू पिता भागीरथ चौहान हैं। आरोपियों से क्रमशः पांच, ढाई और दो किलो गांजा जब्त किया गया है। बबलू मूलतः होशंगाबाद का रहने वाला है, जो बाग दिलकुशा में राजा कबाड़ी के मकान में रहता है।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी बारिश के कारण गांजे को खराब होने से बचाने उसे बबलू के घर रखने ले जा रहे थे। यहीं इनकी पुड़िया बनाई जाती थी। तस्कर मंसूर ने पुलिस को बताया कि इन्द्रपुरी लेबर कॉलोनी के पास उसकी चाय, गन्ने के रस की दुकान है। आमदनी कम होने के कारण तीनों ने गांजा बेचना शुरू किया। इसके लिए बबलू को नौ हजार रुपए महीना दिया जाता था। कॉलेज के छात्रों को गांजे की पुड़िया 50 से 100 रुपए में बेचते थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });