सागर। प्रदेश में दलित मुख्यमंत्री की मांग का ज्ञापन अपर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम सौपा साथ ही एक प्रतिलिपि संघ प्रमुख मोहन भागवत जी को भी डाक से ज्ञापन नागपुर RSS मुख्यालय पोस्ट पोस्ट किया। जिसमे मांग की ब्राह्मण समाज प्रदेश में दलित मुख्यमंत्री चाहता हैं क्योंकि आजादी से लेकर अभी तक किसी भी दल ने प्रदेश में दलित मुख्यमंत्री नही बनाया।
साथ ही प्रमोशन में आरक्षण को लेकर हाई कोट के आदेश और निर्देश की अवहेलना करने पर मुख्यमंत्री पर कार्यवाही करने की मांग समाज के लोगो ने की। ज्ञापन सौपने वालो में ब्राह्मण समाज बुंदेलखंड के अध्यक्ष पं.भरत तिवारी, विधि परिषद के अध्यक्ष पं.दीपक पौराणिक, शिवसेना उपराज्य प्रमुख पं. पप्पू तिवारी, पुजारी संघ के सचिव पं. शिव प्रसाद तिवारी, पं विनोद शुकला, रविन्द्र दुबे अनुराग तिवारी, मनीष स्वामी, के सी व्यास, रानू जी तिवारी, योगेश दीक्षित, विवेक तिवारी सुलभ रावत, रामचंद्र शर्मा सहित सैकड़ो विप्र बंधू मौजूद थे।