छतरपुर। पुलिस आरक्षक की संदिग्ध मौत से गुस्साए परिजनों ने मंगलवार को नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने आरक्षक की हत्या की है। गौरिहार थाने के पहरा चौकी में पदस्थ आरक्षक प्रमोद शर्मा की संदिग्ध मौत और पोस्टमार्टम में शव पर चोट के निशान मिलने के बाद मृतक के परिजन पहरा चौकी प्रभारी नोखे लाल अहिरवार पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
अपना विरोध दर्ज कराते हुए मंगलवार को परिजनों ने नेशनल हाईवे 75 पर चक्काजाम कर दिया। इसके बाद परिवार वालों ने डीआईजी कार्यालय पहुंचकर वहां जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने डीआईजी को ज्ञापन देते हुए निष्पक्ष जांच करवाते हुए चौकी प्रभारी को हटाने और उस पर हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग की।
कमरे के बाहर मिला था शव
जानकारी के अनुसार, गौरिहार थाने के पहरा चौकी में पदस्थ आरक्षक प्रमोद शर्मा का शव सोमवार सुबह उनके कमरे के दरवाजे पास मिला था। सूचना पर गौरिहार थाना पुलिस और पहरा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। इसके बाद जांच में फोरेंसिक विशेषज्ञों की भी मदद ली गई। परिजनों ने प्रमोद शर्मा की मौत पर संदेह जताया है।
उनकी मांग है कि पोस्टमार्टम जिला मुख्यालय पर किया जाए। इसके बाद शव को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां मंगलवार को आरक्षक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक आरक्षक ने तीन दिन पहले ही विजावर से पहरा चौकी पर ज्वाइनिंग की थी। परिजनों का आरोप है कि नयी जगह पर उन्हें चौकी प्रभारी प्रताड़ित कर रहे थे।