
इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 11 बजे करीब उपनगर नीमच सिटी के गाँव सेमली चंद्रावत में कुलदीप पिता बलवंत सिंह ठाकुर नामक व्यक्ति ने अपनी बहन भगवन्ती का क़त्ल कर दिया क्योंकि भगवन्ती द्वारा एक अन्य समाज के युवक के साथ 6 दिन पूर्व चोरी छिपे प्रेम विवाह कर लिया गया था।
यह युवक एक बस पर कंडक्टर था जिसका नाम पता नहीं चल पाया। बीती रात कुलदीप अपनी बहन को समझा रहा था लेकिन जब उसने बात नहीं मानी तो अपनी बहन का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और खुद सिटी थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया। कुलदीप के पिता बलवंत सिंह से जब बात की गयी तो पता चला की उनको इस ह्त्या का कोई मलाल नहीं वे बोले चाल चलन ठीक नहीं था इसलिए बेटे ने हत्या कर दी। आज सुबह पुलिस घटना स्थल पहुंची और लाश का पंचनामा बनाया और उसे जिला अस्पताल पीएम के लिए भेजा।