फोटो की होड़: गंदे नाले में जा गिरे महापौर

पणजी। पणजी के मेयर मीडियाकर्मियों को दिखाने के लिए गंदे नाले में जलकुंभी हटाने वाली मशीन युक्त एक नौका पर अधिकारियों के साथ चढ़े लेकिन ज्यादा लोगों के चढ़ने की वजह से यह पलट गई और वे सभी पानी में गिर गए।

रविवार सुबह हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पणजी नगर निगम के मेयर सुरेंद्र फुरतदो मीडियाकर्मियों को शहर के बीचों बीच से गुजरने वाली सेंट इनेज क्रीक नहर की सफाई के लिए जलकुंभी हटाने वाली मशीन के इस्तेमाल का तरीका बता रहे थे। पांच अधिकारियों और एक पत्रकार के साथ मेयर मशीन के उपर चढ़ गए, लेकिन इसपर केवल दो लोग ही सवार हो सकते थे।

मशीन जब आगे बढ़ी तो मेयर ने मीडियाकर्मियों और तट पर मौजूद अन्य लोगों को फोटो खींचने का इशारा किया। क्रेन ने कुछ जलकुंभियों और कचरे को उठाया तो मशीन का एक हिस्सा उठ गया। जो लोग सवार थे उन्होंने मजबूती से दूसरा हिस्सा पकड़ लिया, लेकिन मशीन पलटने के कारण कुछ सेकेंड के भीतर ही मेयर और अन्य लोग गंदे नाले में समा गए। अधिकारियों की मदद से उन्हें नाले से बाहर निकाला गया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!