रायपुर। पिछले महीने कांग्रेस छोड़ने वाले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने मंगलवार को अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा की। अजीत जोगी की पार्टी का नाम 'छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस' है। पार्टी का नाम घोषित करते हुए जोगी ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति की बजाय अब पूरा ध्यान केवल राज्य की राजनीति में होगा।
अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कवर्धा जिले के गृह ग्राम ठाठापुर में आयोजित एक बड़ी जनसभा में पार्टी के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बताकर उन्होंने नई पार्टी गठित की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के फैसले अब दिल्ली नहीं यहीं होंगे और राज्य के हित उनके लिए सर्वोपरि है। अब उनका कदम राजनीति के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के बाहर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए भी राज्य के बंटवारे से समय छत्तीसगढ़ के हितो से कोई समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि एक ही पार्टी की सरकार होने के बाद भी राज्य में एक महीने के भीतर राज्य विद्युत मंडल का गठन कर लिया और मध्यप्रदेश को बिजली नहीं दी। राज्य के हितों को लेकर मध्यप्रदेश के किसी दबाव में नहीं आए।