![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhZYAmn6uVf4s94s0ekR2psD4dCLfWN7QtmrYF0LwZd99fcf6MlLjuKxm18ZHVP8NclfJHPLEB23S94tDsVYOJBQglA-hZpcGM4Gh8zJ6WgX-ime7fJExvpE_VOFw99BRCCiRvkCsevsf8/s1600/55.png)
जानकारी के मुताबिक, एएसआई मांगीलाल पंवार ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में बुधवार देर शाम अचानक से अश्लील फोटो शेयर कर दिए। इसी ग्रुप में नीमच एसपी मनोज कुमार सिंह और मंदसौर एसपी मनोज शर्मा भी जुड़े थे। ग्रुप में आपत्तिजनक तस्वीरें डालते ही अन्य सदस्यों के ताबड़तोड़ कमेंट आना शुरू हो गए।
जब जिले की पुलिस के मुखिया मनोज कुमार की नजर इस हरकत पर पड़ी, तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से एएसआई मांगीलाल पंवार को निलंबित कर दिया। वहीं, इस मामले के तुरंत बाद एडमिन ने व्हाट्सएप ग्रुप ही डिलीट कर दिया।