व्यापमं घोटाले के बहुचर्चित आरोपी सुधीर शर्मा को जमानत मिली

भोपाल। व्यापमं घोटाले के बहुचर्चित आरोपी एवं खनन कारोबारी सुधीर शर्मा को जबलपुर हाईकोर्ट ने तीन मामलों में जमानत दे दी है। वे लंबे समय से जेल में हैं। सुधीर शर्मा कांस्टेबल, प्लाटून कमांडर और संविदा शिक्षक वर्ग-3 की भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के आरोपी हैं। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद इन तीनों में मामलों में उन्हें जमानत दे दी।

व्यापमं घोटाले की जांच के दौरान सुधीर शर्मा का कनेक्शन कई बड़े अधिकारियों से भी निकला था। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने जुलाई 2014 में शर्मा को गिरफ्तार किया था और तब से ही शर्मा भोपाल जेल में बंद है। अब हाईकोर्ट से सभी मामलों में जमातन मिलने के बाद सुधीर शर्मा के जल्द ही जेल से बाहर आने के कयास लगाए जा रहे हैं। याद दिला दें कि सुधीर शर्मा, मप्र के पूर्वमंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के रिश्तेदार बताए जाते हैं। व्यापमं घोटाले में श्री लक्ष्मीकांत शर्मा भी जेल गए थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });