
एक बंगाली दैनिक अखबार ने बताया है कि बाबुल सुप्रियो ने और जेट एयरवेज की केबिन क्रू रचाना शर्मा से मुलाकात के अपने 40 दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्होंने उस दौरान प्रत्येक दिन एक गाना गाकर रचना को भेजा।
इसके बाद इस जोड़े ने दो वर्षों तक एक-दूसरे को डेट किया और अब बाबुल सुप्रियो 9 अगस्त को रचाना के साथ शादी करने जा रहे हैं। हाल में ही बाबुल ने अपनी मां की उपस्थिति रचाना के साथ सगाई की। पॉलिटिक्स में आने से पहले बाबुल सुप्रियो एक बार शादी कर चुके हैं। रिया से उन्होंने 1995 में शादी की थी और 2006 में तलाक हो गया था।अपनी पुरानी शादी से बाबुल की शर्मीली नाम की एक लड़की है।