सिहोरा। सिंचाई के लिए डाली गई बिजली लाइन खेत में कटीले तार में टच हो गई। आज सुबह कुत्ते के साथ पहुंचा युवक करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना गांधीगंज ग्राम में रविवार सुबह की है। सूचना पर पहुंची सिहोरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जाँच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अखिलेश पटेल (37वर्ष) गांधीगंज में रहता है। गाँव के पास में ही उसका खेत है, जहाँ उसने सब्जी-भाजी की फसल लगाई थी। सिंचाई के लिए उसने खंभे से बिजली के तार खींचे थे। शनिवार रात तूफ़ान चलने से बिजली के तार (लाइन) कटीले तार में गिर गई थी।आज रविवार की सुबह अखिलेश अपने खेत पहुंचा। उसके साथ उसका पालतू कुत्ता भी था। अचानक कुत्ता कटीले तार में टच हो गया जिससे कुत्ता तेजी से झटपटाने लगा। तभी कुत्ते को करन्ट लगा देख अखिलेश कुत्ते को निकालने जैसे ही झुका और वह भी करन्ट की चपेट में आ गया जिससे अखिलेश की भी मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लोग जब अपने खेतों के लिए काम पर निकले तो अखिलेश को खेत में मृत का पड़ा देखा। घटना की जानकारी लगते ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। सूचना पर पहूंची सिहोरा पुलिस में पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भिजवाया।