![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgJuRbXmsgrOIpo70AaEediJgc1HjCqk4KYM3shn4jspl5SpgOAcKQCA5V4OSwnsUijEBUi-ZisRRg0_v_WES74Z7JCw_UNxSjpAa3u8Vj1sCqTQ1Y_tKCkJAltq4b87bibHAGMelIDalkz/s450/Gopal-Bhargava.jpg)
जब भार्गव ने ये बयान दिया तब केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत भी मौजूद थे। उज्जैन पहुंचे मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री गोपाल भार्गव ने मंहगाई को लेकर ऐसा बयान दिया कि उनके साथ मौजूद केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और शिवराज सरकार के शिक्षा मंत्री पारस जैन सन्न रह गए।
गौरतलब है कि नेताओं की ओर से इस तरह के बयान आते ही रहते हैं. कभी क्षेत्रवाद को लेकर कोई देना बयान दे देता है तो कभी महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी जाती है। बहरहाल महंगाई ऐसा मुद्दा है कि हर किसी पर इसका असर पड़ता है। अब देखना यह है कि सरकार अपने मंत्री पर क्या कदम उठाती।