![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiNvQPn4VqFia8l1dO9fjH6PtJcjWyYsBwXWWpfa45_pWGiVE9WoDpnRbUbJ_f8tWAhh0A3_OOItN9RICIlFbj12OyfmcxAZGmIBl3Sgq06qNtwuhTqgrfs71Lk_FsEZEdXY4c9x2b6_Jk/s1600/55.png)
आगामी कार्यक्रम के बारे चर्चा हुई जिसमे निर्णय लिया गया की 16 जून 2016 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा, साथ ही यदि प्रदेश के मुखिया द्वारा हमारी मांगें नहीं मानी जाती तो आगामी 24 जून से भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना होगा।
संगठन के संस्थापक व कार्यवाहक अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, आरएस दहयत जिलाध्यक्ष इंद्रपाल पटेल, सुमित्रा साहू, आशीष प्रजापति, महेंद्र सिंह सिद्धू सिंह, महेंद्र पांडेय सहित अतिथि शिक्षकों ने अपने-अपने विचार रखे। ललन सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा की संघ में पारदर्शिता होने से संघ में मजबूती आती है व लोगो विश्वास बढ़ता है अतः अति आवश्यक है की संगठन के आय - व्यय की जानकारी जरूर रखी जाय ताकि कोई विसंगति न होने पाए। साथ ही सभी अतिथि शिक्षकों आह्वान करते हुए को 16 एवं 24 जून के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज करने का अनुरोध भी किया।
सभी वक्ताओं ने इंद्रपाल पटेल की कार्यप्रणाली पर संतुष्टि जताया। बैठक में सर्वसम्मति से आर एस दहायत को जिला सचिव तथा नीलेश मिश्रा (पोंडी) को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी प्रदान की गयी। यह भी निर्णय लिया गया की अब समिति में कोई फेर बदल नहीं किया जाएगा, इंद्रपाल पटेल ही जिलाध्यक्ष रहेंगे।
ये रहे उपस्थित
ललन प्रताप सिंह , इंद्रपाल पटेल , आर एस दहायत, आशीष प्रजापति, राजकुमार गुप्ता नागौद राजेश तिवारी सुमित्रा साहू , संगीता कुशवाहा, राकेश द्विवेदी अम्ब्रीश गौतम, पुष्पेंद्र सिंह , संदीप सिंह गनेशा,बालेंद्र सिंह महेंद्र सिंह ,रामपाल सिंह ,महेंद्र पांडेय , राजमन प्रजापति , रामटहल रजक, नीलेश मिश्रा (पोंडी ) ,शिवललन कुशवाहा ,सुरेन्द्र सिंह अक्षय कुशवाहा सहित सैकड़ों अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।