मुंबई। मराठी नेता राज ठाकरे ने अपने जन्मदिन के रोज केक पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के फोटो वाला केक बनवाया और फिर उसकी गर्दन काट दी। इसके साथ ही ठाकरे का केक देश भर में चर्चित हो गया है। AIMIM ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। ठाकरे ने ऐसा पहली बार नहीं किया। 2008 में ठाकरे ने ‘भैया’ लिखा हुआ केक काटा था।
बताया जा रहा है कि MNS के कार्यकर्ता हैदराबाद के सांसद ओवैसी की तस्वीर वाला केक लेकर आए थे और उनके आग्रह पर राज ठाकरे ने इसे काटा। इसपर बिफरते हुए AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के विधायक वारिस पठान ने केक काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ओवैसी ने ‘भारत माता की जय’ नारे पर उठे विवाद पर कुछ महीने पहले कहा था, ‘कोई अगर मेरी गर्दन पर चाकू रख दे तो भी मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा।’ उनके बयान पर निशाना साधते हुए राज ठाकरे ने कहा था, ‘महाराष्ट्र आओ, मैं आपकी गर्दन पर चाकू रखूंगा।’
गौरतलब है कि इसके पहले नवंबर 2008 में राज ठाकरे ने ऐसी ही एक ‘हरकत’ की थी। उस वक्त एक विडियो सामने आया था, जिसमें राज ठाकरे ऐसे केक पर चाकू चला रहे थे जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में ‘भैया’ लिखा हुआ था। विडियो में केक काटने के बाद राज ठाकरे बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ध्यान रहे कि महाराष्ट्र में यूपी, बिहार से आने वालों को भैया कहा जाता है।