
रातिबड़ पुलिस ने बताया कि राजधानी के भीम नगर, वल्लभ नगर निवासी ओमप्रकाश का 14 वर्षीय पुत्र छोटू कल बुधवार की शाम अपने दोस्तों के साथ केरवा डैम पार्टी मनाने जा रहा था। छोटू अपने दोस्त अमित के दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी04 एनआर 1803 पर सवार था और गाड़ी के पीछे बैठा था। केरवा रोड स्थित बुल मदर डेयरी के पास अमित और छोटू की गाड़ी स्लिप हो गई, जिस कारण छोटू के सिर में गंभीर चोटें आई।
108 एम्बुलेंस की मदद से छोटू को बंसल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से दोनों को हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस का कहना है कि हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान छोटू की मौत हो गई, वहीं अमित का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक छोटू का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है।