नई दिल्ली। कनॉट प्लेस के फेमस रेस्त्रां ने गरीबों की इंट्री बेन कर रखी है। यदि आप गरीब हैं, आपके कपड़े गंदे हैं तो आप पैसा खर्च करने के बाद भी इस रेस्त्रां में खाना नहीं खा सकते। आपको दरवाजे से अंदर घुसने ही नहीं दिया जाएगा। यह आरोप एक महिला ने लगाया जो गरीब बच्चों को अच्छे रेस्त्रां में खाना खिलाने लाई थी। वो घंटों इंतजार करती रही, लेकिन रेस्त्रां प्रबंधन ने उसकी एक ना मानी।
ये पूरी कहानी दिल्ली के जनपथ के नामी रेस्टॉरेंट शिव सागर की है। सोनाली शुक्रवार को अपने पति का बर्थडे मनाने देहरादून से दिल्ली पहुंची थी। शनिवार दोपहर करीब दो बजे वो जनपथ मार्केट के शिव सागर रेस्त्रां लंच करने गईं। यहां रेस्त्रां के बाहर उन्हें कुछ गरीब बच्चे नजर आए। सोनाली ने इन बच्चों को अपने साथ ले लिया और उन्हें अपने साथ लंच कराने के लिए शिव सागर रेस्त्रां के अंदर ले गई लेकिन रेस्त्रां वालों ने इन बच्चों के गंदे कपड़ों का तर्क देते हुए उन्हें खाना देने से इनकार कर दिया। इस पर सोनाली ने पुलिस को खबर कर दी। सोनाली के परिवार का आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने भी रेस्त्रां वालों के खिलाफ कोई एक्शन लेने के बजाय उल्टा उन्हें ही डांटना शुरू कर दिया। सोनाली के बेटे अंगद ने बताया कि हमें रेस्टोरेंट में पानी तक नहीं दिया गया। एसी बंद कर दिया। पुलिस ने आकर हमें ही डांटा। फिर हमें मजबूरन दूसरे होटल में जाना पड़ा।
इस पूरे घटनाक्रम पर शिव सागर रेस्त्रां की तरफ से जो सफाई दी गई वो एकदम अलग थी। रेस्त्रां प्रबंधन का दावा है कि ये बच्चे वहां शोर मचा रहे थे और चीजें उठाकर फेंक रहे थे, इसलिए ऐसा किया गया। उनका कहना है कि इस पूरे मामले को गलत दिशा में ले जाकर बेवजह तूल दिया जा रहा है, जबकि भेदभाव जैसी कोई बात नहीं है।