![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjlNkBrShj1_mNeNW8kyUyqHkfd5Hpe6Sv5bxBykosjmIfjArc2AA13aJL-irynwE_71pDh4fNgROafJl-1smW4ScFgjFKs4OGqGEtZEuRywuKmZWO-Zw00KXjpOzTXk7ksvxAfzdjnRD8/s1600/karmachari+samachar+%2528new%2529.png)
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री ने बताया कि प्रदेश भर के नियमित और संविदा कुष्ठ कर्मचारियों को कुष्ठ रोगियों के सर्वे कार्य में लगाया गया है। लगभग 350 कर्मचारी अलिराजपुर एवं 320 कर्मचारी होशंगाबाद जिले में नये कुष्ठ रोगियों को खोजने का कार्य कर रहे हैं।
होशंगाबाद में सर्वे कार्य कर रहे संविदा कुष्ठ कर्मचारी प्रमोद कुमार नारद (छिंदवाडा) एवं कमलकांत पवार को पीछे से वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनो संविदा कर्मचारी गम्भीर रूप से घायल हो गये। प्रमोद कुमार नारद जिन्हें स्पाइनल इंजुरी के साथ इंटेस्टाइन में स्वेल्लिंग है को गम्भीर अवस्था में भोपाल के एक निजी चिकित्सालय साईनाथ हास्पीटल करोद चौराहा भोपाल में इलाज हेतु भर्ती किया गया है।
प्रमोद कुमार नारद को बहुत कम तनखाह मिलती है। शासकीय सेवा के दौरान दुर्घटना होने पर भी शासन द्वारा कोई मदद नही की गई है जिससे श्री नारद का इलाज बहुत मुश्किल हो गया है। लक्ष्मीनारायण शर्मा, महामंत्री मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने श्री प्रमोद नारद (मोबाइल 9826836970) के इलाज हेतु आर्थिक सहायता देने की अपील की है।