सड़कों पर उतरे अध्यापक, गणना पत्रकों की होली जलाई

भोपाल। विसंगतिपूर्ण गणना पत्रक का विरोध करते हुए मप्र के अध्यापक सड़कों पर उतर आए हैं। मप्र के कई जिलों में गणना पत्रक की होली जलाई गई। आक्रोशित अध्यापकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि तत्काल गणना पत्रक की विसंगति दूर नहीं की गई तो एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। 

मण्डला में होली जलाई

राज्य अध्यापक संघ जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गणना पत्रक में अध्यापकों की वरिष्ठता का ध्यान नहीं रखा गया है वार्षिक वेतन की गणना हास्यास्पद है। इस आदेश से आक्रोशित अध्यापकों ने बुधवार को ब्लाक स्तर और संकुल स्तर पर इसकी होली जलाई विकासखण्ड बीजाडांडी में गंगाराम यादव की उपस्थिति में एवं संकुल बबलिया में डी.के.सिंगौर व मंडला में प्रकाश सिंगौर और संजीव सोनी की अगुवाई में आदेश की होली जलाई गई। राज्य अध्यापक संघ 15 जून से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेगा।

नरसिंहगढ़ में आंदोलन का ऐलान
नरसिंहगढ़ में संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी भगवान सिह राणावत , चंदरसिह तोमर, राधेश्याम पूर्विया, भरत गोयल, संदीप चौहान , मुकेश विजयवर्गीय, सुरेश दांगी, रामचरण वर्मा, राजेश गुप्ता, राजकुमार खिंची, रामबाबू शर्मा, नितिज्ञ शर्मा, धमेन्द्र दुबे, प्रमेाद उपाध्याय, अरविंद साहू, संजय सिंह बृजेश बाथम, दौलत सिंह गुर्जर, राजेष शर्मा, महेश राठौर, गजेन्द्र बैस, के0के0षर्मा, राकेश नागर, जगदीश मालवीय, ओ0पी0वैष्णव, दीनबंधु शर्मा, विक्रम पचवार्या, ओ0पी0साहू बालकृष्ण विष्वकर्मा, सहित मोर्चा के सभी प्रदेश जिला और ब्लाक पदाधिकारी शामिल थे। 

शिवपुरी में डीईओ आॅफिस में प्रदर्शन
संयुक्त मोर्चा अध्यापक संघ की ओर से धर्मेन्द्र रघुवंशी, राजकुमार सरैया, स्नेह रघुवंशी, संजय भार्गव व प्रदीप अवस्थी ने संयुक्त रूप बताया कि विसंगतियों से भरे इस गणना पत्रक का पूरे प्रदेष में अध्यापकों ने सिरे से खारिज कर दिया है। अध्यापक डीईओ कार्यालय के सामने एकत्रित हुये जहां उन्होने नारेबाजी करते हुये गणना पत्रक की होली जलाई। होली जलाने में प्रमुख रूप से बंदना शर्मा, प्रीती शुक्ला, अरविन्द सरैया, रामकृष्ण रघुवंशी, भाई राजा करारे, राजबिहारी शर्मा, सुनील वर्मा, अरूण बिजरौंनी, यादवेन्द्र चौधरी, बृजेन्द्र भार्गव, आरडी गुप्ता, लक्ष्मी नारायण कुषवाह, प्रदीप नरवरिया, मनमोहन जाटव, महावीर मुद्गल, श्याम सुंदर शर्मा, कर्ण राठौर, राजीव विष्वकर्मा, बलराम शर्मा, पवन शर्मा, राजेश चौबे, पंचम सिंह, के.पी. जैन, फतेह सिंह गुर्जर, ओमपुरी गोस्वामी, विषाल शर्मा, रवीन्द्र द्विवेदी, दिलीप त्रिवेदी, धर्मेन्द्र सिरसौद, अविनीष मिश्रा, दिनेष धाकड़, सुनील मौर्य, विनोद खटीक, राजेन्द्र चाहर, मुकेष गौतम, पंकज सोनी, षिवनाथ सिंह चौहान, राजेष खत्री, श्रीपत श्रीवास्तव आदि शामिल थे।

बदरवास में बहिष्कार 
अध्यापक संवर्ग हेतु गत दिवस जारी छंटवे वेतनमान के गणना पत्रक को विसंगतिपूर्ण और आर्थिक नुकसान करने बाला आदेश बताते हुए प्रदेश भर में इसका तीखा विरोध हो रहा है। इसी क्रम में बदरवास में भी अध्यापक संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में अध्यापकों ने इसका विरोध और बहिष्कार किया। आंदोलनकारियों में गोविंद अवस्थी सहित तमाम अध्यापक शामिल थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });