कांग्रेस नेता को लाठियों से पीट पीटकर मार डाला, बाजार बंद

राजस्थान के बारां जिले के देवरी इलाके में एक स्थानीय कांग्रेस नेता की हत्या के विरोध में सोमवार को कांग्रेस के आह्वान पर बारां शहर बदं रखा गया है। सोनू गोयल (33) की राजनीतिक दुश्मनी के चलते कुछ स्थानीय लोगों ने शनिवार को उन पर लाठियों से हमला कर दिया था। इस हमले में उनकी मौत हो गई। गोयल की पत्नी सरपंच हैं।

पुलिस के अनुसार मृतक गोयल के शव को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल में भेजा गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को नहीं सौंपा गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने बारां जिले के शाहबाद के कांग्रेस महामंत्री सोनू गोयल की कल गई बर्बर हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घटनाक्रम में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा उच्च स्तरीय जाँच करवाने की माँग राज्य सरकार से की है।

पायलट ने लगाया भाजपा के बड़े नेताओं के संरक्षण का आरोप:
पायलट ने एक बयान जारी कर कहा कि मृतक कांग्रेस नेता के परिजनों का मानना है कि कांग्रेस नेता सोनू गोयल की हत्या राजनैतिक साजिश के तहत की गई है। जिसमें हत्यारों को भाजपा के बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने बताया कि परिजनों का यह भी मानना है कि अपराधियों ने पूरा षडयंत्र रचकर अपने राजनैतिक आकाओं के निर्देश के अनुसार जघन्य हत्याकाण्ड को अंजाम दिया है।

उन्होंने कहा कि दर्दनाक हत्याकाण्ड के बावजूद अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाना बताता है कि प्रशासन राजनैतिक दबाव के कारण अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });