अहमदनगर। अन्ना हजारे ने जनलोकपाल बिल को लेकर एक बार फिर आंदोलन छेड़ने की तैयारी कर ली है। अन्ना हजारे ने अपने समर्थकों को एक पत्र के जरिए इस आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा है। अन्ना ने कहा कि ये दूसरी आजादी की लड़ाई है।
मोदी सरकार ने दो साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन इन दो सालों में जन लोकपाल बिल पास नहीं हो पाया। जिसके बाद अन्ना हजारे दोबारा आवाज उठाने वाले हैं। अन्ना हजारे ने देशभर में मौजूद उनके समर्थकों ने नाम खत लिखा है। अन्ना ने लिखा कि अब फिर से आंदोलन का समय आ गया है, आप सब तैयार रहें।
बता दें कि अन्ना ने दिल्ली के रामलीला मैदान में सभी को इक्ट्ठा होने के लिए कहा है। हालांकि आंदोलन की तारीख अभी तक तय नहीं हो पाई है।