बिहार का चौथा साइंस टॉपर भी 'लल्लन टॉन' निकला

नालंदा। बिहार में इंटर आर्ट्स व साइंस का रिजल्ट सवालों के घेरे में है। साइंस व आर्ट्स के टॉपरों को अपने विषय की बेसिक जानकारी भी नहीं है। वहीं, साइंस के चौथे टॉपर हर्षकांत का भी वैसा ही हाल है।

इंटर साइंस की परीक्षा में नालंदा जिले का हर्षकांत  ने पूरे सूबे में चौथा स्थान प्राप्त किया है। जब हर्षकांत से केमेस्ट्री के कुछ सवाल पूछे गए तो उसका वह जबाव नहीं दे सका जबकि पूछे गए सवाल इस वर्ष के प्रश्न पत्र में भी पूछा गया था।

इंटरव्यू के दौरान मीडियाकर्मियों ने पूछा की बोरेक्स का रासायनिक नाम क्या है। कुछ देर तक हर्षकांत चुप रहा फिर जबाव आया नहीं पता। इसी सवाल का जबाव मैंने परीक्षा में गलत दिया था। 

वहीं, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इसे भी 3 जून को बोर्ड ऑफिस बुलाया गया है जहां एक्सपर्ट द्वारा साक्षत्कार लिया जाएगा। इसके बाद ही इन लोगों के टॉपर का फैसला होगा। हालांकि हर्षकांत अपने आप को पूरी तरह तैयार बता रहा है कि वह बोर्ड के बुलावे पर साक्षत्कार में भाग लेने पटना जा रहा है। हर्षकांत नालंदा जिले के केएसटी कॉलेज का छात्र है। इसने 500 अंको में 422 अंक प्राप्त कर पूरे सूबे में चौथा स्थान प्राप्त किया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!