
मुद्राराक्षस का नाम सुहास वर्मा था। उनका जन्म 21 जून,1933 में लखनऊ के पास बेहटा गांव में हुआ था। परिवारीजन के मुताबिक उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से काफी खराब चल रही थी उन्हें मधुमेह की बीमारी थी साथ ही सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। मुद्राराक्षस ने 1950 के आसपास से लिखना शुरू किया था। कहानी, उपन्यास, कविता, आलोचना, पत्रकारिता, संपादन, नाट्य लेखन, मंचन, निर्देशन जैसी विधाओं में सृजन किया।
आला अफसर, शांति भंग, हम सब मंसाराम, तेंदुआ, तिलचट्टा, मरजीवा, कालातीत, दंडविधान, नारकीय, हस्तक्षेप जैसी अनगिनत कृतियों की उन्होंने रचना की है। मुद्राराक्षस ने तमाम प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिकाओं का लम्बे समय तक संपादन भी किया है। उनकी किताबों का अंग्रेजी समेत दूसरी भाषाओं में अनुवाद भी हुआ है। उन्हें साहित्य नाटक अकादमी जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया भी गया था।