
घटना बुधवार करीब दोपहर साढ़े बारह बजे की है। दंपत्ति ने बताया कि वे हबीबगंज इलाके में झुग्गी में रहते थे। नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में उनकी झुग्गी भी हटा दी गयी जिसके बाद वे बेघर हो गये। पीड़ितों ने बताया कि झुग्गी ही उनका एकमात्र सिर छिपाने का सहारा था और बिना वैकल्पिक व्यवस्था दिए झुग्गी हटाए जाने के कारण वो अब सड़क पर आ गए हैं।
गले लगाकर सीएम ने कहा, चिंता न करें
दोनों ने सीएम को यह भी बताया कि कैसे वो खुले आसमान के नीचे रात बिताते हैं और कैसे भीषण गर्मी में दोपहर काटते हैं। इस दौरान सीएम ने धैर्यपूर्वक उनकी समस्या सुनी और दोनों को गले लगाकर चिंता न करने की बात कही। सीएम ने तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों को दंपति के रहने के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नगर निगम को ये निर्देश भी दिये हैं कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था न की जाए तब तक झुग्गी में रहने वाले लोगों के घर न उजाड़े जाएं।