नईदिल्ली। जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर आतंकवादी हमले में छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय और पूर्व मंत्री हेमचंद्र यादव पत्नी सहित बाल-बाल बच गए। गोलीबारी होने से कुछ ही समय पहले मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का काफिला वहां से निकला था। हमले में दो पुलिसकर्मियों की जान चली गई।
मंत्री पांडेय के बेटे मनीष पांडेय ने बताया कि सभी बिल्कुल सुरक्षित हैं और कल शाम (रविवार) तक रायपुर आ सकते हैं. गोलीबारी मंत्री के काफिले से करीब 50 फीट की दूरी पर हुई.