![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhwX_E3iS9JknCO-oxCxmzuJqt9K4t9zxF5VWKAC0EZek836swdjJj-czW8vjRh5sBhxbDB1vJRjKncwXPB7FUOr6ie828OynmIBlXz5YnGyPSHABQpHikstFzhavLiM2pdOgnOzjbJ9Bk/s1600/55.png)
पटेल के बहाने केजरीवाल ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता एकनाथ खड़से पर भी निशाना साधा और कहा कि हार्दिक पटेल जो बात कह रहे हैं उससे आप असहमत हो सकते हैं लेकिन वह देशद्रोह नहीं है। देशद्रोही हार्दिक पटेल नहीं, खड़से जैसे नेता हैं।
गुजरात चुनाव पर केजरी की नजरें
सूत्रों की मानें तो केजरीवाल ने पंजाब व गोवा के बाद गुजरात में 2017 होने वाले विधानसभा चुनाव पर निगाहें टिका दी हैं। पाटीदार समाज गुजरात में बड़ा वोट बैंक है। ऐसे में उनकी मौजूदा बीजेपी सरकार से नाराजगी और हार्दिक पटेल पर लगे आरोपों को पूरे गुजरात का अपमान बताकर माहौल अपने पक्ष में भुनाने के लिए केजरीवाल खुलकर हार्दिक पटेल के समर्थन में उतरे हैं। हालांकि पंजाब व गोवा चुनाव में कामयाबी मिली तो आप गुजरात के चुनाव लड़ सकती है।