
टीआई कमलेश सिंगार ने बताया कि जावद जनपद पंचायत सीईओ निदेशक शर्मा के साथ मारपीट की शिकायत में पूरण अहीर व उनके साथियों द्वारा उनके साथ जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि पूरा मामला पुराने विवाद को लेकर हुआ है। पुलिस ने जावद जनपद अध्यक्ष पति पूरणमल अहीर सहित 15 लोगो के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा। मारपीट सहितधारा 332. 353. 347 में प्रकरण दर्ज आरोपियों की तलाश जारी कर दी है।