
रेप को लेकर एलजीबीटी समुदाय के खिलाफ दे रहा था बयान
जानकारी के अनुसार, ब्रदर डीन सैक्सटन नाम का व्यक्ति एरिजोना के ग्लैंडेल में अपोलो हाई स्कूल के सामने खड़े होकर एलजीबीटी समुदाय के खिलाफ रेप को लेकर बयान दे रहा था। जब वह ऐसा कह रहा था तो स्टूडेंट्स ने उससे वहां से चले जाने को कहा। तब उसने कहा कि उसने तो अभी तक कहना शुरू भी नहीं किया है। साथ ही उसने हाथ में एक बोर्ड लिया था, जिस पर लिखा था कि तुम रेप करने लायक ही हो।
उसी वक्त 19 साल की एक स्टूडेंट बेसबॉल बैट के साथ आई और सैक्सटन को पीट दिया। इस दौरान वहां मौजूद सभी लड़की की बहादुरी का समर्थन कर रहे थे। इस पूरे वाकये का वीडियो भी बना लिया गया। सैक्सकटन ने इस घटना का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है। इसमें वह एक लाउडस्पीकर के साथ स्कू्ल के सामने खड़े होकर यह सब बोल रहा था। इस दौरान वह स्टूडेंट्स से कह रहा था कि वे अपने शैतानी तरीकों को बदल लें और शैतान की पूजा करना बंद करें। वह कह रहा था कि तुम गंदे हो। तुम घृणित हो। तुम शैतान हो।