
सोमवार रात को शहर के विवेकानंद वार्ड में पुलिस विभाग की अनियंत्रित जीप एक मकान में घुस गई, जिसमें मकान और उससे लगा एक एसटीडी बूथ का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
जीप की टक्कर से जोरदार धमाके की आवाज हुई, जिससे लोगों की नींद खुल गई। लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो पुलिस जीप को दो युवक चला रहे थे। अपनी गलती मानने की बजाय दोनों युवक 20 हजार देकर मामला रफा-दफा करने करने की बात कहने लगे। लोगों ने इनकार किया तो दोनों युवक जीप को छोड़कर वहां से भाग निकले।
जीप बैतूल बाजार थाने की है, जिस पर थाने का नाम भी लिखा है। जीप की टक्कर से मकान और दुकान के मालिक को कुल 60 से 70 हजार का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस को फोन किये और खुद भी थाने गए लेकिन अपने ही विभाग की करतूत को छिपाने के लिये पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है।