भोपाल। राजधानी के साकेत नगर स्थित एक पब्लिक स्कूल के सामने रविवार सुबह एक युवती ने एक युवक विभास कनेरिया का चाकू घोंपकर कत्ल कर दिया। कत्ल के बाद युवती योगेश्वरी उर्फ मंटू चाकू लेकर आसपास के मोहल्ले में घूमती रही।
बताया जा रहा है कि युवती बरकतउल्ला विवि की पढ़ने वाली है। युवती को गिरफ्तार कर बागसेवनिया थाना ले जाया गया है। युवती से पूछताछ की जा रही है।
.
पुलिस के मुताबिक विभास की बहन आभा ने बताया कि योगेश्वरी और विभास रिश्तेदार हैं। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। सुबह सात बजे योगेश्वरी ने साकेत नगर में विभास को चाकू घोंपकर मार डाला। पुलिस के मुताबिक जब उसे गिरफ्तार करने पहुंचे तो योगेश्वरी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।