
राजनीति के जानकारों का मानना है कि अजीत जोगी प्रदेश के आदिवासी और पिछड़े तबके के नेता माने जाते हैं। उनके पास 10 लाख समर्थकों के फॉर्म भी पड़े हैं, जिसे उन्होंने कांग्रेस पार्टी में जमा नहीं किया है। ऐसे में ये 10 लाख लोग अजीत जोगी की नई पार्टी को एक लीड दिलाएंगे।
सोमवार 6 जून को मरवाही के कोटमी साप्ताहिक बाजार मैदान में वे बेटे के अभियान का न केवल समर्थन करेंगे, बल्कि दूसरे चरण के अभियान का आगाज भी करेंगे और कोटमी के मंच से हुंकार भरेंगे। ग्राम आवाज अभियान की शुरुआत आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसदा से की गई है। दूसरे चरण की शुरुआत 6 जून से मरवाही विधानसभा क्षेत्र से की जा रही है। खास बात ये है कि दूसरे चरण के अभियान को समर्थन देने के लिए समर्थक विधायकों के साथ ही कोटमी के साप्ताहिक बाजार मैदान में पूरा जोगी परिवार भी मौजूद रहेगा।