
कांग्रेस ने आज मीडिया को जारी जानकारी में बताया कि विनोद गोटिया ने फार्म 26 में पत्नी व आश्रितों के कॉलम में 'लागू नहीं' लिखा है, जबकि उनकी पत्नी का नाम सीमा गोटिया एवं पुत्री का नाम प्रिया गोटिया है। पत्नी ने तलाक नहीं लिया है और पुत्री भी अविवाहित है, अत: विनोद गोटिया पर ही आश्रित है।
फार्म 26 में सभी जानकारियां सत्य भरना अनिवार्य होता है। विनोद गोटिया ने अपने परिवार की जानकारी जानबूझकर छिपाई है। कांग्रेस ने गोटिया का नामांकन पर्चा निरस्त करने की मांग की है। देखना यह है कि निर्वाचन अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।