दतिया। पूरे देश में आज लोग योग कर रहे थे, वहीं दतिया में एक पुलिस अधिकारी भी योग कर रहा था लेकिन वह विश्व योग दिवस वाला योग नहीं बल्कि रिश्वत की रकम का योग कर रहा था, तभी लोकायुक्त पुलिस ने उसे धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार, दतिया रेलवे स्टेशन की चौकी पर पदस्थ एएसआई एसके निरंजन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर कैंटीन चलाने वाले किशन शर्मा से कैंटीन चलाने के एवज में 10 हजार रुपए प्रतिमाह की अवैध मांग कर रहा था। किशन ने इस मामले की शिकायत ग्वालियर की लोकायुक्त पुलिस के पास दर्ज करा दी।
लोकायुक्त डीएसपी आरबी शर्मा ने बताया कि, फरियादी की शिकायत पर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से एएसआई एसके निरंजन को किशन शर्मा से 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। रिश्वत लेते पकड़े गए एआईएस का कहना है कि, उसने किशन को 15 हजार रुपए उधार दिए थे। उन्हीं उधार रुपयों में से उसने 6 हजार वापस लिए थे और इसी दौरान उसे लोकायुक्त पुलिस ने उसे पकड़ लिया।