मप्र: अब तहसीलदार भी बोले, देश में कुछ नहीं बदल रहा है

भोपाल। अभिव्यक्ति की आजादी के लिए मप्र में इन दिनों कई सरकारी अधिकारी कार्रवाई का शिकार होते जा रहे हैं। बड़वानी एवं नरसिंहपुर कलेक्टर के बाद अब उज्जैन जिले के खाचरौद तहसील के तहसीलदार ने भी 'अभिव्यक्ति की आजादी' का उपयोग कर लिया। फेसबुक पर उन्होंने मोदी के 'मेरा देश बदल रहा है' अभियान पर व्यंग्य लिख डाला। पोस्ट तेजी से वायरल हो गई। कई सारे लाइक्स मिल रहे हैं, लोग खुलकर कमेंट कर रहे हैं। 

उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील में पदस्थ तहसीलदार संजय वाघमरे ने गुरुवार दोपहर 12 बजे फेसबुक पर व्यंग पोस्ट किया है। अपनी लाइनों के माध्यम से उन्होंने बताना चाहा कि देश में फिलहाल कोई बदलाव नहीं आया है। वाघमरे रतलाम जिले में भी 2011 से 2013 तक तहसीलदार पदस्थ रहे हैं। प्रदेश के शासकीय अधिकारियों के बीच सरकार के कामकाज को लेकर सार्वजनिक टिप्पणी करना फिलहाल खासा चर्चाओं में बना हुआ है। 

यह लिखा था तहसीलदार ने
कल रात मुझे सपना आया कि-मेरा देश बदल रहा है। सुबह उठकर सबसे पहले न्यूज चैनल देखा और अखबार पढ़ के कंफर्म किया तो मालूम पड़ा कि अभी कुछ नहीं बदला भईया। वही इंडिया, वही भारत, वही हिंदुस्तान, वही नेता, वही अभिनेता, वही सपनों की दुनिया, वही वादों की दुनिया, वही दावों की दुनिया, वही हम लोग और वही हमारी समस्याएं। कुछ बदला हो तो बताओ भाई..मुझे अपडेट करने का कष्ट करो। 

फिर यह दी सफाई
तहसीलदार वाघमरे ने कहा कि किसी के भी कामकाज पर टिप्पणी करना मेरा मंतव्य नहीं था। मैं पोस्ट हटा लेता हूं। कुछ न कुछ लिखते रहने की आदत के कारण ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि हम जो नौकरी कर रहे हैं उससे संतुष्ट हैं। वर्तमान माहौल पर टिप्पणी करने का मेरा मकसद नहीं था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!