![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgw838fmq6GSQ5-IUz8frea8td1vcRHK323K9oaDSjs4h88XcW8nQNOrWwA2Cpk3UIY6x0EiXl1RQGebynLtoRlEmpBPQjjQSADY2WRzH-mBHaBiM4LKajvI86rojS-1uV5TFbWVWL-AOU/s1600/55.png)
उन्होंने यह जुर्माना अपने हालिया कोह कॉन्ग प्रांत के दौरे में बिना हेल्मेट और लाइसेंस प्लेट के मोटरसाइकिल चलाने के लिए चुकाया। वे एक अन्य मोटरसाइकिल से थाने पहुंचे। उनके साथ बाइक पर सवार बॉडीगार्ड्स भी थे। बिना हेममेट बाइक चलाने के कारण ट्रेफिक पुलिस ने उनके नाम का चालान बनाया और जुर्माना अदा करने के लिए पीएम हाउस भेज दिया।
पीएम ने देश के ट्रैफिक पुलिसवालों की भी तारीफ की कि उन्होंने उनके पद को देखते हुए भी चालान करने का फैसला किया। प्रधानमंत्री ने अपनी व्यक्तिगत निधि से चालान की रकम जमा कराई।