
कई हसीनाओं के साथ डेट कर चुके अक्षय का दिल अब दक्षिण की इस राजनेता पर आया है। उन्होंने सिमी गरेवाल के चैट शो में खुलासा किया था कि वे अपने से 27 साल बड़ी जयललिता को हमेशा से डेट करना चाहते थे। अक्षय की नजर में जयललिता के बारे में ऐसा बहुत कुछ है जो उनकी तरफ आकर्षित करता है।
अक्षय अब तक...
- बकौल अक्षय, मैं शादी के बजाय लिव इन रिलेशनशिप में यकीन करता हूं क्योंकि दो लोगों को एक साथ रहने के लिए किसी दस्तावेज की जरुरत नहीं होती।
- अक्षय ने भले ही अभी तक शादी नहीं की, लेकिन उनके अफेयर्स कई हुए। उन्होंने बॉलीवुड खिलाडी अक्षय कुमार की कई गर्लफ्रेंड्स को डेट किया है।
- अक्षय का नाम पूजा बत्रा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और ट्विंकल खन्ना के साथ जुड़ चूका है और वो ऐश्वर्या राय बच्चन को भी डेट कर चुके हैं लेकिन उन्होंने कभी खुलकर किसी के बारे में बात नहीं की।