नईदिल्ली। बीजेपी के फायरब्रांड सांसद और अपनी बेलगाम बयानबाजी से हमेशा सुर्खियां बटोरने वाले योगी आदित्यनाथ ने इस बार अपने मदर टेरेसा पर हमला बोला है। योगी आदित्यनाथ ने मदर टेरेसा पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा है कि मदर टेरेसा जैसे लोगों ने भारत के 'ईसाईकरण' की कोशिश की थी।
यूपी में बस्ती के एक कॉलेज परिसर में आयोजित रामकथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मदर टेरेसा जैसे लोग कभी भारत का ईसाईकरण करने का काम करती थी, तो कभी फादर बनकर यही लोग हिन्दुओं को दफनाने की साजिश रचते हैं। योगी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इस बात की तस्दीक करनी है तो पूर्वोत्तर के राज्यों में जाना चाहिए, जहां इन लोगों ने भयावह स्थिति पैदा कर दी है।
भाजपा नेता ने कहा, 'भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में इन ईसाईयों ने किस तरह से खतरनाक स्थिति पैदा कर रखी है, इसे देखना हो तो आप वहां जाकर देखिए। झारखंड, अरुणाचल, त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में ईसाइयों ने अलगाववाद की ऐसी स्थिति पैदा की है, जिसे देखने के बाद आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।