जबलपुर। शहर के एक पशु व्यवसायी मनीष चौकसे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पशु व्यवसायी को तीन गोलियां मारी गईं। हत्या करने के बाद आरोपी भाग गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पनागर गुरुनानक वार्ड निवासी 40 वर्षीय मनीष चौकसे पशु खरीदने-बेचने का व्यापार करता है। उसका पनागर में ढाबा भी है। रविवार दोपहर वहीं रहने वाला पप्पू राय नामक युवक आया और उसने मनीष से कहा कि कुंडम से कुछ व्यापारी गाड़ी लेकर पशु खरीदने के लिए आ रहे हैं। इसके बाद मनीष चौकसे पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक-एमपी-20-एमई-2754 से पप्पू राय को लेकर कसही के लिए रवाना हुआ। कसही नहर के नीचे मंडला के व्यापारी 100-150 पशुओं के साथ रुके हुए थे। उनके साथ मजदूर पशुओं को बांधकर खाना बना रहे थे। उनके दो बच्चे नहर में नहा रहे थे। पप्पू राय मोटर साइकिल से उतरकर मंडला के व्यापारियों के पास रुक गया।
पीठ में दो गोलियां और मारीं
मनीष अकेले मोटर साइकिल लेकर वहां से 200 मीटर दूर नहर के ऊपर आ गया। इस दौरान मोटर साइकिल से दो युवक आए। एक युवक ने मनीष पर देसी कट्टे से तीन गोलियां चलाईं। पहली गोली मनीष के सीने में मारी। जब मनीष भागने लगा तो उसकी पीठ में दो गोलियां और मारीं। दूसरे युवक ने मनीष के पैर में चाकू से वार किया। इसके बाद दोनों युवक भाग गए। गोली चलने की आवाज सुनकर नहर के नीचे मौजूद लोगों ने आकर देखा तो मनीष की सांसें थम चुकी थीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष, एएसपी विपुल श्रीवास्तव, सीएसपी एएच रिजवी, टीआई सुनील नेमा और फोरेंसिक एक्सपर्ट सहित पनागर थाने का बल मौके पर पहुंच गया।