सिहोरा। जबलपुर जिले की मझौली तजसिल के ग्राम खुडावल निवासी रामेश्वर पटेल पिता मोतीलाल (35वर्ष) को अंतिम विदाई देने उमड़ी जनता लेकिन ज्ञात हो विधायक के अलावा कोई भी जन प्रतिनिधि नही पहुंचा जबकि जिले में प्रदेश के तीन विधायक और एक राज्य मंत्री और प्रभारी मंत्री हैं।
सेना के 22 ग्रेनेडियर्स में शनिवार 18 जून को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गया था। जिसको अंतिम विदाई देने के क्षेत्र के लोग और पूरा गाँव गमगीन रहा और पूरे सिहोरा क्षेत्र में भी में शोक की लहर छायी है। जिनकी अंतिम अंत्येष्टि गाँव के पास स्वयं भूमि में दी गयी।
गोली लगने से हुए शहीद
ज्ञात हो की रामेश्वर पटेल की गोली लगने से शहीद हुआ है जबकि जिले के कोई भी आला अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की पुष्टि करके नही बताया गया जबकि रामेश्वर के सीने में दो और एक गोली पैर में लगी थी। जिसको लेकर अंत्येष्टि के बाद तक संशय की स्थिति बनी रही है।