
दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाना शुरू कर दिया। हालांकि, आग के विकराल रूप लेने के कारण उन्हें इसे काबू करने में करीब दो घंटे का समय लग गया। फिलहाल आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।
वहीं इस घटना के बाद से तानसेन नगर के लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि शुक्रवार सुबह आग लगने की घटना में यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कई घर भी इसकी चपेट में आ सकते थे। उनकी मानें तो रिहायशी इलाके में फैक्ट्री होने को लेकर वो लगातार विरोध करते रहे हैं, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देता।