भोपाल में अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज

भोपाल। शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी को उनके वादे याद दिलाने जा रहे अतिथि शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी ले लिया है। प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में पिछले दो दिनों से धरना दे रहे हैं।

संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के आह्वान पर नियमितीकरण की मांग को लेकर सैकड़ों अतिथि शिक्षक शुक्रवार से राजधानी के शाहजहांनी पार्क में डेरा डाले हुए है। विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षकों ने 74 बंगले इलाके में मंत्री दीपक जोशी के बंगले का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें मंत्री के बंगले तक नहीं पहुंचने दिया।

पुलिस ने सभी अतिथि शिक्षकों को लाठीचार्ज कर वहां से खदेड़ दिया। इस दौरान विरोध कर रहे कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया। अतिथि शिक्षकों के समर्थन में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी के साथ भी पुलिस की झूमाझटकी हुई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया।

इसके अलावा पुलिस ने आंदोलनकारियों को शाहजहांनी पार्क में भी जाने से रोक दिया है। प्रदेश भर से हजारों शिक्षकों ने भोपाल में डेरा डाला हुआ है। उनकी तैयारी बेमियादी विरोध प्रदर्शन की है, लेकिन आरोप लग रहे है कि पुलिस सख्ती दिखाकर आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });