
मनासा में आज़ाद अध्यापक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री विनोद राठौर, रेहाना अली: जिलाध्यक्ष आज़ाद वहिनी, रमेश वर्मा - प्रांतीय सचिव शा.अध्यापक संघ, रामख्त्यार जाटव -अध्यक्ष रामपुरा ब्लॉक, विभा उपाध्याय - अध्यक्ष वहिनी रामपुरा, नन्दलाल जांगड़े, राजाराम मेघवाल, अमिताभ उच्छाना, कृष्णमोहन गौड़, ईश्वर कच्छावा, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, प्रकाश पाटीदार, राकेश पाटीदार, रामगोपाल बिलोदिया, राधेश्याम बैरागी, धनराज धनगर, विर्धिलाल मीणा, कैलाश तायड, विजय दिल्लीवाल,रमेश परमार, किरण सोनी सहित कई अध्यापक साथी प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक सोलंकी ने किया।