बड़वानी। जनसुनवाई से असंतुष्ट महिलाओं ने कलेक्टर को खरी-खोटी बातें सुना दीं। विरोध स्वरूप उनमें से एक महिला कलेक्टर की गाड़ी के बोनट पर बैठ गई और दूसरी ने शिकायती आवेदन कुत्ते के सामने रख दिया।
कॉलोनी में व्याप्त मुलभूूत सुविधाओं की कमी के चलते महिलाएं मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देने पहुंचीं लेकिन कलेक्टर तेजस्वी नायक ने उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया। इसके बाद समस्याओं का समाधान न होते देख और कलेक्टर की बेरुखी से आहत महिलाओं ने खरी खोटी सुनाते विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
आवेदन करने पहुंची महिला गायत्री पटेल ने बताया कि, उसके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे और गर्मी के काफी परेशानियां झेलना पड़ रही थी। उसने बताया कि इंतजार करते-करते दोपहर के तीन बज गए थे। जब महिलाओं की समस्या सुनने के लिए बुलाया तो उन्हें कलेक्टर से संतुष्टिप्रद जवाब नहीं मिला। इससे आक्रोशित होकर उन्होंने अधिकारियों को जमकर बुरी-भली सुनाईंं, फिर गायत्री कलेक्टर की गाड़ी के बोनट पर बैठ विरोध दर्ज कराती रही। सुनवाई पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर दूसरी महिला उर्मिला निमाड़े ने कलेक्टर परिसर में घूम रहे कुत्ते के सामने अपना आवेदन बताकर अपना विरोध दर्ज कराया।